आदित्यपुर: थाना अंतर्गत बड़ा गम्हरिया शक्ति नगर निवासी पवन कुमार पंडित का 16 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार शुक्रवार शाम से गायब है. परिजनों शुभम की काफी खोजबीन की मगर वह नहीं मिला उसके बाद परिजनों ने रेल थाना टाटानगर और आदित्यपुर थाना को सूचित कर खोजबीन की गुहार लगाई है.


विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि कल शाम 5:30 बजे गम्हरिया स्टेशन जाने की बात कहकर घर से निकला है मगर अबतक नहीं लौटा है. बताया कि उसने ऑरेंज कलर का टीशर्ट पहन रखा है जिसके पीछे रूपेश टीचिंग सेंटर देविका लिखा है. परिजनों ने मोबाइल नंबर 7544936013 जारी करते हुए अपील की है कि यदि किसी को उक्त युवक के संबंध में कोई जानकारी मिले तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

विज्ञापन