गम्हारिया : एक्सआईटीई कालेज में शनिवार को जेवियर दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल फादर के मार्गदर्शन में डॉ राधा महाली और प्रो अकिंचन ज़ाक्सा ने किया. डॉ मुक्ति क्लेरेंस ने छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों के बीच जेवियर की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस दौरान छात्र छात्राओं ने जेवियर की जीवनी से जुड़े मनमोहन प्रार्थना नृत्य, संगीत व नाटक प्रस्तुत किया. इसके माध्यम से सांस्कृतिक बारीकियों और सामाजिक विषयों की जानकारी दी गई.
प्राचार्य फादर डॉ ईए फ्रांसिस, फादर वाइस प्रिंसिपल ने संस्थान के सांस्कृतिक टेपेस्ट्री में जेवियर डे के महत्व की जानकारी दी. कार्यक्रम में फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा, फादर दयानिधि, ब्रदर अमल राज, डॉ संचिता घोष चौधरी, प्रो अमित चतुर्वेदी, डॉ राजेश राणा, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, प्रो सुष्मिता चौधरी सेन, प्रो शैलेश दुबे, छात्रा अर्पिता सिन्हा, छात्र सुमित मोदक, आशीष सिंह, नवल नारायण चौधरी, वाई दिलीप कुमार आदि शामिल हुए.