गम्हरिया : एक्सआईटीई कॉलेज में सत्र 2020-23 के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा तृतीय वर्ष के छात्रों को विदाई दी गई. जूनियर्स ने सीनियर्स के भविष्य के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी. शुरुआत तृतीय वर्ष के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ फादर ईए फ्रांसिस ने छात्रों को अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान छात्रों ने गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया. प्रो शैलेश ने यादें साझा की.
निवर्तमान छात्रों को डॉ फादर मुक्ति, प्रो निशित, प्रो सुष्मिता, प्रो शैलेश, डॉ प्रमोद, प्रो अमित, प्रो शालू, डॉ राधा और डॉ राजेश ने स्मृति चिन्ह भेंट किये. तीसरे वर्ष के छात्र अमिल और अंकिता ने अपने यादगार अनुभव साझा किए और जूनियर्स को सलाह दी. मानव जोशी और सिमरन एंजेल हेम्ब्रम को मिस्टर और मिस एक्सआईटीई का खिताब प्रदान किया गया. बेस्ट स्माइल का खिताब पूनम हेब्रम और नोएल जॉय केरकेट्टा को दिया गया, बेस्ट पर्सनालिटी का खिताब अंकिता गोडाय और रोहित सिंह को दिया गया तथा बेस्ट ड्रेस के लिए शालिनी कुमारी और स्वर्णिम कुमार को खिताब प्रदान किया गया. इसे सफल बनाने में प्रो सुष्मिता सेन, प्रो अमित प्रो राजेश राणा, नवल चौधरी, प्रो शालू कांत डॉ राधा महाली और प्रो कंचन का अहम योगदान रहा.