गम्हरिया: सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में फादर अजीत सोरेंग एसजे द्वारा संत इग्नेशियस ऑफ लोयोला के जीवनी पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि फादर अजीत सोरेंग ने कहा कि संत इग्नेशियस ऑफ लोयला की पुण्य तिथि 31 जुलाई को है.
इस उपलक्ष्य में 9 दिनों तक अलग- अलग तरीके से पूरी दुनिया में उनको याद किया जाता है. उन्होंने उनके द्वारा समाज के प्रति किए गए कार्यों को याद किया और सोसायटी ऑफ जीसस की स्थापना के मूल उद्देश्य और उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारियों से भी अवगत कराया. प्रिंसिपल फादर डॉ टोनी राज एसजे ने भी संत इग्नेशियस के जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि हमलोग को भी गरीबों की सेवा और दूसरों के प्रति दया भाव रखना चाहिए. कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र- छात्राएं शामिल हुए. इसे सफल बनाने में स्कूल के वाइस प्रिंसिपल फादर दयानिधि, ब्रदर अमलराज, सिस्टर अर्चना, रश्मि एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा.
विज्ञापन
विज्ञापन