गम्हरिया: जेवियर स्कूल गम्हरिया में स्कूल का नौवां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जूनियर बच्चों द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 157 बटालियन आदित्यपुर के कमांड ऑफिसर भूपाल सिंह, सम्मानित अतिथि सीआरपीएफ 157 बटालियन आदित्यपुर ऐडजुटेंट मनोज कुमार यादव और सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर की प्रिंसिपल मौसमी विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं. इसका उद्घाटन अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर किया.

छोटे बच्चों ने विभिन्न कलाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई. प्रिंसिपल डॉ फादर टोनी राज एसजे ने बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया. मुख्य अतिथि भूपाल सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास होता है. सभा को विशिष्ट अतिथि और सम्मानित अतिथियों ने भी संबोधित किया.
इसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. चार ग्रुपों में बंटे जगुआर हाउस को सर्वश्रेष्ठ विजेता घोषित किया गया, जबकि लैपर्ड हाउस दूसरे स्थान पर रही. इसे सफल बनाने में सुपीरियर फादर फ्रांसिस, फादर मुक्ति, फादर साबरी, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर रेशमी, अर्चना, ब्रदर अमलराज, खेल प्रशिक्षक विकास कुमार सिंह, सुजीत रजक, सुनीता मांझी, तूलिका धारा कोले समेत शिक्षक- शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा.
