गम्हरिया : गम्हरिया के जेवियर स्कूल शनिवार को को वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह 2023-24 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षा, मानव उत्कृष्टता और अन्य सहपाठ्यचर्या गतिविधियों जैसे विभिन्न विषयों में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले 400 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों की उपस्थिति में पदक, प्रमाण पत्र और ट्रॉफियाँ प्राप्त की.
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पुरस्कार वितरण समारोह में चार चाँद लगा दिए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में टाटा स्टील मेल्टिंग शॉप के प्रमुख मुकुंद झा मौजूद रहे. उन्होंने उपलब्धि हासिल करने वालों को बधाई दी और स्कूल द्वारा अपने अस्तित्व के छोटे से अंतराल में स्थापित किए गए महान उपलब्धियों के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की.
फादर प्रिंसिपल सेबेटियन पुथेनपुरा ने अपने संबोधन में छात्रों को एक पेड़ के रूपक के माध्यम से प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जैसे एक पेड़ का फल उसकी जड़ों की ताकत पर निर्भर करता है वैसे ही व्यक्तियों की सफलता उसके द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर निर्भर करता है. इस अवसर पर फादर फ्रांसिस, फादर. दयानिधि, सिस्टर रेशमी, ब्रदर अमलराज, कई आमंत्रित अतिथि, शिक्षक – शिक्षिकाएँ, माता-पिता एवं शुभचिंतकों ने इस विद्यालय की शोभा बढ़ाई और शाम के कार्यक्रम में रंग भर दिया.