गम्हरिया: पुणे में आयोजित सीआईएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिहार- झारखंड रीजन की टीम द्वितीय रनर अप रही. इसमें जेवियर स्कूल गम्हरिया के छात्र राजू हेंब्रम (कांस्य पदक) अनिकेत नायक (कांस्य पदक) अनामिका बोपाई ने भाग लेकर स्कूल का नाम रोशन किया. वहीं कोच्चि (केरल) में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र सूरज, कृष और अमित हांसदा के शानदार प्रदर्शन से बिहार- झारखंड की टीम सेकंड रनर अप रही.
अमित हांसदा सबसे अधिक गोल दाग कर बेस्ट स्कोरर रहे. ग्रेटर नोएडा में आयोजित खो- खो प्रतियोगिता में अंडर-19 बालिका वर्ग में बिहार- झारखंड की टीम प्रथम रनर अप रही. शांति टुडू, सत्यानंद राठौर, सुभाषिनी टूडू, बबली टूडू और मंदिरा ने भाग लिया. बबली टुडू और छात्र अमित हांसदा का चयन राष्ट्रीय स्तर (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) पर किया गया.
स्कूल के प्रिंसिपल डॉ फादर टोनी राज एसजे ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही उन्हें सभी तरह की सुविधा देने का आश्वासन भी दिया. सभी प्रतियोगिता में स्कूल के खेल शिक्षक सुजीत कुमार रजक, तूलिका धारा कोले, विकास कुमार सिंह और सुनीता मांझी का अहम योगदान रहा.
विज्ञापन
विज्ञापन