गम्हरिया: आज अंतर्राष्ट्रीय मलेरिया दिवस है. इसको लेकर देशभर में मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इधर सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत प्रोजेक्ट हाई स्कूल गम्हरिया और ट्रेनिंग स्कूल गम्हरिया में स्कूली बच्चों के बीच मलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया. जिसमें विजयी बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.
इससे पूर्व बच्चों को मलेरिया उन्मूलन से संबंधित जागरूक किया गया साथ मलेरिया मुक्त जिला बनाने का शपथ दिलाया गया. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किया गया.
मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर प्रमिला, डॉ दिलीप के साथ सभी मलेरिया कर्मी एवं एएनएम मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक कुमार, शैलेश कुमार एवं मुन्ना तामसोय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.