गम्हरिया/ Kunal Kumar समावेशी शिक्षा के तहत गम्हरिया प्रखंड सभागार में मंगलवार से सभी नप्रावि, प्रावि के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय बाधारहित वातावरण (एनवायरमेंटल बिल्डिंग) पर प्रशिक्षण शुरू हुआ. इसका उदघाटन आरईओ अंबुजा राज लक्ष्मी और बीईईओ सुब्रता महतो ने किया.
आरईओ अंबुजा राज लक्ष्मी ने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने विद्यालय में एनवायरमेंटल बिल्डिंग के तहत लागू करने का निर्देश दिया. रिसोर्स शिक्षिका सीमा कुमारी ने दिव्यांग छात्रों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं जैसे एस्कॉर्ट, ट्रांसपोर्ट, स्वामी विवेकानंद स्वावलंबन प्रोत्साहन राशि एवं दृष्टिवाधित छात्रों को मिलने वाली रीडर एलाउंस, श्रुतिलेखक आदि की जानकारी दी. उन्होंने सभी विद्यालय को बाधारहित बनाने की अपील की ताकि दिव्यांग बच्चे का ठहराव विद्यालय में हो सके. इसमें कुल 110 शिक्षकों ने भाग लिया.
Reporter for Industrial Area Adityapur