गम्हरिया: महिला पोलिटेकनिक कालेज हॉस्टल गम्हरिया में पिछले 7 दिन से विद्युत आपूर्ति ठप है. इधर बिजली की समस्या से आक्रोशित छात्राओं ने शनिवार को प्रिंसिपल समेत अन्य शिक्षकों का घेराव कर दिया और गेट में ताला लगाकर जमकर नारेबाजी की.
आक्रोशित छात्राओं ने बताया कि बिजली के बगैर पठन- पाठन समेत सभी कार्य ठप्प पड़ गए हैं. भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. कई बार प्रबंधन से इस समस्या के समाधान की मांग की गई, बावजूद इसके प्रबंधन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है.
वहीं इस संबंध में प्रिंसिपल रेखा ने कहा कि एक सप्ताह से प्रयास किया जा रहा है. नया ट्रांसफार्मर लगवाई गई है. फिर भी कुछ फाल्ट के कारण परेशानी हो रही है. देर शाम विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद प्रिंसिपल समेत अन्य शिक्षकों को जाने दिया गया. उनके जाने के बाद फिर बिजली चली गई.
Reporter for Industrial Area Adityapur