गम्हरिया: प्रखंड की महिला पंचायत समिति सदस्य एवं चुनी गई महिला जनप्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन को एक मांग पत्र सौंपते हुए सरकार द्वारा उन्हें मिलने वाली मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान राशि की रिकवरी किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है.


सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से महिला जनप्रतिनिधियों ने बताया कि चुनाव से पूर्व इसका कहीं जिक्र नहीं किया गया था कि महिला पंचायत समिति सदस्यों एवं चुनी गई महिला जनप्रतिनिधियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. हम सभी महिला जनप्रतिनिधियों ने सरकार के योजना का स्वागत किया और मतदान में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. अब जब चुनाव संपन्न हो गया और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार सत्तासीन हुई तब यह आदेश निकालना कि महिला पंचायत समिति सदस्यों एवं चुनी हुई महिला जनप्रतिनिधियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. जिन्होंने योजना का लाभ लिया है उनसे पैसों की रिकवरी की जाएगी. यह महिलाओं के साथ सरासर अन्याय और दुर्भावना से ग्रसित प्रतीत होता है. उन्हें मानदेय के रूप में महज पांच सौ रूपये दी जाती है, जोनाकाफी है. ऐसे में मैया सम्मान योजना के माध्यम से पच्चीस सौ रूपये मिलने से उन्हें आर्थिक रूप से संबलता मिल रही थी. पूर्व मुख्यमंत्री से महिला जनप्रतिनिधियों ने मामले में हस्तक्षेप करने और उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की है.
