गम्हरिया: बुधवार को राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे राज्य में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि लोगों की शिकायतों का समाधान हो सके और उन्हें इंसाफ मिले.
सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल सभागार में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इधर गम्हरिया थाना गेट के समीप जो घटना हुई उसने पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
देखें video
दरअसल एक महिला ने आरोप लगाया कि एक ऑटो में बैठकर तीन-चार महिलाएं अपने परिवार के साथ कहीं जा रही थी. इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और ऑटो से खींच कर महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट करने लगे. इसमें अर्पित नामक युवक की मुख्य भूमिका थी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बनकर देखते रहे. आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें मौके से भगा दिया. बताया जा रहा है कि इसमें एक जनप्रतिनिधि की बड़ी भूमिका रही. घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है.
सुनें क्या कहा माहिलाओं ने video