आदित्यपुर: झारखंड में उड़िया भाषा के संरक्षण और संवर्धन को लेकर उत्कल सम्मेलनी प्रतिबद्ध है. इस दिशा में सम्मेलनी द्वारा लगातार उड़िया स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को उत्कल सम्मेलनी गम्हरिया शाखा की ओर से उड़िया मध्य विद्यालय आदित्यपुर एवं उड़िया मध्य विद्यालय आसंगी के कक्षा एक से लेकर दसवीं के छात्रों के बीच भाषा साहित्य और व्याकरण की पुस्तकों का वितरण किया गया.
पुस्तक वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नंदू कुमार पांडे, सुधांशु मिश्रा, पितवास प्रधान, गम्हरिया प्रखंड के सभापति रवि सतपति, अधिवक्ता सुनील कुमार स्वाई, भीमसेन कर, अक्षय कुमार मिश्रा, काशीनाथ प्रधान, अरुण आचार्य, स्कूल की प्रधानाध्यापिका ममता झा, शिक्षिका नंदिता दास, पूर्णिमा आचार्य, अनीता पात्र, उत्कल सम्मेलनी की शिक्षिका रंजीता राउत, रश्मि महतो, वरुण कर, नयनतारा त्रिपाठी, ममता प्रधान, अंजलि प्रधान सहित कई अन्य उपस्थित रहे.