गम्हरिया/Rasbihari Mandal : मासिक धर्म संबंधी रूढ़िवादी विचारधारा से लोगो को अलग करने एवं महिलाओं, बालक और बालिकाओं के बीच मासिक धर्म की जानकारी की कमी, मिथक व गलत अवधारणा को दूर करने हेतु साथ ही पूरे विश्व में जलवायु परिवर्तन जैसे समस्याओं को देखते हुए निश्चय फाउंडेशन एवं ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने गम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत नेंगटासाई ग्राम के महुलडीह टोला में रमेश महतो एंव कल्पना महतो के शादी समारोह में उनको अनूठा उपहार के रूप में सेनेटरी पैड एवं आम का पौधा देकर समाज में लोगों को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया.
इस मौके पर निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने पुन: उपयोगी पैड व आम का पौधा देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई से जुड़ी स्वच्छता संबंधी चुनौतियां और भी बढ़ गई हैं, जिसके कारण विशेष रूप से गरीब समुदायों से जुड़ी महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. इसके अलावा प्रकाश बास्के ने रंगारंग संदेश पोस्टर के माध्यम नवविवाहित जोड़ो को बधाई देते हुए उल्लेख किया कि आप दोनों नियमित रूप से इस पौधा को पानी देते रहें, इससे आपको और आपके आने वाली पीढ़ी को कभी भी ऑक्सिजन की कमी नहीं होगी.
ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन झारखंड प्रभारी आकाश महतो ने कहा कि हमें मासिक धर्म संबंधी रूढ़िवादी विचारधारा से लोगो को अलग करना है, ये कोई बीमारी नहीं है बल्कि यह प्राकृतिक की देन है. हमलोग शादी जैसे बड़े प्लेटफार्म को इस तरह के अनेक सामाजिक मुद्दों को आगे लाने के लिए व समाज के जागरूकता फैलाने के लिए भी कर सकते है क्यूंकि शादी में सब अपने परिजन व मेहमान होते है और अपनों से चीज़ो को शुरवात करना जरूरी होता है.