गम्हरिया: ट्रांसपोर्टरों से रोड टैक्स के नाम पर लगभग 88 लाख रुपए ठगी करने से वाहन मालिकों में रोष है. इससे गुस्साए ट्रांसपोर्टरों ने उषा मोड़ के पास प्रदर्शन कर विरोध जताया. उन्होंने बताया कि लगभग दो वर्षों से ट्रांसपोर्टरों ने विभिन्न ऑनलाइन तरीके से वाहन का टैक्स भुगतान करते आ रहे है, लेकिन अप्रैल 2021 से अब तक का उनका टैक्स बकाया दिख रहा है, जबकि परिवहन एप के माध्यम से उन्हें जमा रसीद के साथ- साथ वैलिडिटी भी दिख रहा है.
22 मई 2022 को परिवहन आयुक्त ने सूचना जारी कर जानकारी दी है कि अप्रैल 2021 से विभागीय साइट को हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया है. इस वजह से उनका टैक्स जमा नहीं हुआ है. उन्होंने जल्द टैक्स जमा नहीं करने पर वाहनों को जब्त करने की चेतावनी दी है. सरकार की इस चेतावनी से ट्रांसपोर्टरों में आक्रोश है. उन्होंने विभागीय लापरवाही की वजह से डूब चुके राशि वापिस करने की मांग विभाग से की है, अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. प्रदर्शन करने वालों में अशोक कुमार यादव, संतोष सिंह, उमेश, सुनील सिंह, शंकर, रितेश सिंह, प्रमोद पांडेय, नासिर, प्रकाश आदि शामिल हुए.