गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां ट्रैफिक पुलिस ने टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर लगे ट्रैफिक सिग्नल पर सख्ती बढ़ा दी है. सोमवार देर शाम 6:00 बजे से ट्रैफिक प्रभारी अजय कुमार तिवारी ने गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप लगे सिग्नल पर औचक जांच अभियान चलाया.

विज्ञापन
करीब डेढ़ घंटे चले अभियान के क्रम में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए वाहन चालकों से 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला. ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि जांच के क्रम में 48 बिना हेलमेट के, एक बिना लाइसेंस के और एक नाबालिक को कार चलाते पकड़ा गया जिससे जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की.

विज्ञापन