गम्हरिया के ऊपरबेड़ा फुटबॉल मैदान में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर खतियानी महिलाओं का महाजुटान हुआ. इसमें दूरदराज से काफी संख्या में महिला- पुरुष शामिल हुए. मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो ने कहा कि विकास के लिए झारखंडी लोगों ने जमीन दिया लेकिन उनका विकास नहीं होकर चंद विधायक एवं सांसदों का विकास हुआ. उन्होंने कहा हम विकास विरोधी नहीं हैं, परंतु पूंजीपति व उद्योग पतियों के बाद हमारा विकास होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि चंद विधायक, सांसद का विकास होता है.

झारखंड में बाहरी लोगों का एक सिंडीकेट चल रहा है. उन्होंने कहा कि 1932 की खतियान ही झारखंडियों की पहचान है. अपना हक और अधिकार हासिल करने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा. महिलाओं को रोजगार से जोड़ना होगा ताकि महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके.
इस दौरान कुड़माली गीत व नृत्य प्रस्तुत कर महिला- पुरुषों को अपनी भाषा और संस्कृति के बारे में जागरूक किया गया. इससे पहले टाइगर जयराम महतो ने वीर शहीद रतिलाल महतो, सुनील महतो, निर्मल महतो समेत अन्य शहीदों की मूर्ति व तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Video

Reporter for Industrial Area Adityapur