टीजीएस में अप्रेंटिस एग्जाम में बाहरी प्रतिभागियों के विरोध में झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेन्दु महतो की अध्यक्षता में टीजीएस गेट के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया.
बता दें कि इससे पूर्व भी झामुमो द्वारा टीजीएस प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा गया था. जिसमें मांग की गई थी, कि एक्जाम में विस्थापित और प्रभावित छात्रों का ही एग्जाम लेकर चयन किया जाए, परंतु बीते दिनों जमशेदपुर के गरमनाला में एक्जाम लिया गया जिसके विरोध में रविवार सुबह 9:00 बजे से झामुमो जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टीजीएस गेट के समीप सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया.
डॉ सुभेन्दु महतो (जिला अध्यक्ष झामुमो सरायकेला
जिसमें मांग की गई, कि अविलंब टीजीएस द्वारा बाहरी छात्रों को अप्रेंटिस में परीक्षा लेना बंद करें और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दें. अन्यथा झारखंड मुक्ति मोर्चा पुरजोर विरोध करेगी. इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष डॉक्टर शुभेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, रामदास टुडू, पितोवास प्रधान, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छाया कांत गोराई, रणजीत प्रधान, वीरेंद्र प्रधान, जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो, राम हांसदा, भुंडा बेसरा, प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो, उपाध्यक्ष बीटी दास, नगर अध्यक्ष दीपक मंडल, सुभाष करवा, प्रखंड सदस्य राजनगर के जगदीश महतो, शंकर, मुकेश, सरोज मुखर्जी, मोहर्रम अली, हरेन घुनिया, मृत्युंजय घुनिया, बुधुराम, मानिक गोप, देवाशीष प्रधान, रतन प्रधान, अनिल सोरेन, उमा महतो ,बनवाली नायक, पिंटू महतो, भादव सोरेन, दीपक रजक, प्रदीप गोराई, पंकज महतो, राजा महतो आदि मौजूद थे.
भामरा माझी (झामुमो नेता)
छाया कांत गोराई (झामुमो नेता)