गम्हरिया: सरायकेला जिले के गम्हरिया क्षेत्र स्थित ईंट भट्टे में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है, जहां एक छोटी मासूम बच्ची को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया.
बच्ची एक मजदूर परिवार की है जिसकी मां भट्टे में कार्य करती है, रोज की तरह गुरुवार को भी वह काम करने भट्टे में गई थी, और उनकी छोटी सी बच्ची जिसका नाम महक है वो भी वहां खेल रही थी. इतने में क्षेत्र के आवारा कुत्तों से ऊसपर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्ची के मुंह पर हमला किया, इतने में बच्ची के मां की नजर पड़ी और उसने अपने बच्ची को कुत्तों से छुड़ाया. जिसके बाद उसे इलाज़ के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. बता दें कि आए दिन सड़कों पर आवारा कुत्ते वाहनों से गुजरनेवालों पर अचानक धावा बोल देते, जिससे राहगीर घायल हो जाते हैं कभी-कभी तो राहगीर कुत्ते का शिकार भी हो जाते हैं ऐसे में आवारा कुत्तों पर नकेल कसना जरूरी है आदित्यपुर नगर निगम के पास आवारा कुत्तों को पकड़ने का कोई प्रबंध नहीं होने के कारण क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक इन दिनों बढ़ गया है.