गम्हरिया/ Bipin Varshney प्रखंड के यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और जिला पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या के तीन दिन बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और क्षेत्र के स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन पीड़ित परिवार से मिलने सोमवार को उनके गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. इस मौके पर बीटी दास, परमेश्वर प्राधन आदि मौजूद रहे.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने घटना पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सोनू सरदार बेहद ही मिलनसार और सामाजिक कार्यकर्ता थे. उनकी इस तरह से हत्या कहीं न कहीं राज्य में बिगड़ते कानून व्यवस्था है. वहीं अबतक सोनू के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने चिंता जताई. उन्होंने जिला पुलिस से अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं उन्होंने दुख के इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ होने की बात कही.
बता दें कि बीते शुक्रवार की देर रात एक कार्यक्रम से लौटने के क्रम में अपराधियों ने सोनू सरदार य गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि पुलिस का दावा है कि मामले का खुलासा कर लिया गया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस कबतक मामले का खुलासा करती है.