गम्हरिया: शुक्रवार देर रात पार्टी से लौट रहे यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और जिला पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोनू सरदार हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. एसपी द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने मामले का उद्भेदन कर लिया है. संभवतः सोमवार को पुलिस इसकी आधिकारिक पुष्टि कर सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया है. हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है मगर जिस तरह की आशंका जताई जा रही थी वैसा मामला सामने नहीं आया है.
मालूम हो कि सोनू सरदार पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के करीबी होने के साथ अपने विभाग में भी काफी लोकप्रिय थे. वहीं यशपुर पंचायत की मुखिया के पति होने के कारण भी वे लोगों के हर सुख- दुःख में शामिल होते थे. शुक्रवार की रात एक पार्टी से लौटने के क्रम में उनके गांव के समीप अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर डाली थी. पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखा बरामद किया है. सोनू की हत्या के बाद पारा शिक्षकों के अलावा राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने विरोध जताते हुए पुलिस से जल्द खुलासे की मांग की है. अब सभी की निगाहें पुलिस के खुलासे पर टिकी है.