गम्हारिया : गम्हरिया स्थित श्रीराम डिवाइन एकेडमी में रविवार को एनुअल फंक्शन एवं प्राइज नाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा और विशिष्ट अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह उपस्थित रहे. अतिथियों ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर जितेंद्र ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज एवं देश का विकास संभव है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल एकेडमी के क्षेत्र दिनों-दिन आगे बढ़ रहा है.
एकेडमी के चेयरमैन श्रीराम यादव ने बताया कि शिक्षा के साथ समाज को जोड़ने के लिए स्कूल की स्थापना की. स्कूल में गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है. वहीं मौके पर प्रिंसिपल वंदना सिंह राय ने साल भर के एकेडमिक एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत किया. इस दौरान बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चे एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया. छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत सबका मन मोह लिया. मौके पर संतोष सिंह, देव प्रकाश देवता, पूर्व पार्षद धनंजय गुप्ता, अखिलेश तिवारी, बाबू मिश्रा, गुड्डू सिंह, भगवान सिंह, जनार्दन कुमार, डा मनोज कुमार समेत शिक्षक- शिक्षिकाएं व अभिभावक शामिल हुए.