गम्हरिया: चैत्र नवरात्र के शुरू होते ही देशभर में उत्सव का माहौल है. वासंती नवरात्र और रामनवमी के पहले दिन कलश स्थापन के साथ माता की आराधना शुरू हो गई है. श्रद्धालु पवित्र जलाशयों से कलश में जल भरकर मंदिरों में पहुंचे और कलस्थापन के साथ ही नवरात्रि पूजा में जुट गए.
इधर सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 3 सतबहिनी जमालपुर से श्री श्री महावीर अखाड़ा नव युवक समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें दो नदियों के पवित्र संगम दोमुहानी से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कलश में जल भरकर मंदिर तक श्री राम का जयकारा लगाते हुए पहुंचे.
इसमें मुख्य रूप से महिलाओं की भागीदारी अहम रही. इस दौरान बच्चों में भी उत्सुकता देखी गई. वही समिति के संरक्षक भगवान सिंह ने जानकारी देते बताया, कि अगले 9 दिनों तक भक्ति भाव से मां की आराधना की जाएगी. नवमी पूजन के बाद दशमी को विसर्जन किया जाएगा. अगले 9 दिनों तक हर दिन मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को चैत्र प्रतिपदा की शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में शांति सुख और समृद्धि की कामना की.