गम्हरिया: बाजार के स्थायी दुकानदारों ने रविवार को स्थानीय विधायक सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात कर नगर निगम के 1210 रुपए प्रतिमाह टैक्स देने और बकाया वसूली को एक हफ्ते के भीतर जमा कराने के फरमान से निजात दिलाने की मांग की. इसपर मंत्री ने दुकानदारों से दो जनवरी को प्रशासक से बात कर बीच का रास्ता निकालने का भरोसा दिलाया.
विदित हो कि नगर निगम द्वारा नगर पालिका नियमावली के तहत गम्हरिया बाजार के स्थायी दुकानदारों को सेवा शुल्क के एवज में 1210 रुपए प्रतिमा चुकाने का निर्देश दिया है. जिस पर दुकानदारों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए शुल्क देने से इनकार कर दिया है. यह मामला साल 2020 से चला आ रहा है. शुक्ल का भार दुकानदारों पर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. इधर प्रशासक ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर दुकानदारों को सेवा शुल्क और बकाया राशि का भुगतान करना ही होगा. आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि मंत्री बीच का रास्ता क्या निकालते हैं.