गम्हरिया: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोमवार को पूरा गम्हरिया राम भक्ति में लीन नजर आया. जगह- इस दौरान जगह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया. वहीं विधि- व्यवस्था संधारण को लेकर सरायकेला एसडीओ पारुल सिंह व डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स ने विभिन्न मंदिरों के दर्शन किए. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मनाने की अपील की.
इस दौरान श्री श्री सूर्यपुत्र शनिदेव पूजा कमेटी डीवीसी मोड़ की ओर से सूर्यपुत्र शनिदेव मंदिर में श्री राम की पूजा- अर्चना व सुंदरकांड पाठ किया गया. इसके बाद कमेटी के अध्यक्ष राजू चौधरी, उपाध्यक्ष संजय वर्मा, कोषाध्यक्ष मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में मंदिर से लाल बिल्डिंग तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्री राम के गगनभेदी नारों से गूंज उठा. इसमें महेंद्र प्रसाद बांसवाला, बुबाई दास, गौरव राज तिवारी, शुभम कुमार वर्मा, मनोज ठाकुर, गौतम ठाकुर समेत सैकड़ों राम भक्त शामिल हुए.