गम्हरिया (प्रतिनिधि)
सरकारी बाबूओं और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा व लापरवाही का दंश झेल रहे हैं गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित छोटा गम्हरिया शिवनगर टोला के लोग. बार बार गुहार लगाने के बावजूद यहां कोई योजना नहीं ली गई. नतीजतन बस्ती के लोग कादो कीचड़ में रहने और आने- जाने को मजबूर हैं.
कीचड़ के कारण यहां मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इससे बच्चों का पठन- पाठन प्रभावित हो रहा है. राजद नेता मुकेश झा ने बताया कि मुखिया, उप मुखिया, जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य मात्र वोट के समय आते हैं और झांसा देकर चले जाते हैं. सड़क, नाला, जल नल योजना का लाभ बस्ती वासियों तक नहीं पहुंचा है. तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरीशंकर शर्मा ने सड़क- नाली की स्वीकृति दी थी, लेकिन काम आज तक धरातल नहीं उतरा है. पंचायत प्रतिनिधी फण्ड का अभाव बता अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. लिहाजा लोगों को नारकीय जिंदगी जीना पड़ रहा है.
Reporter for Industrial Area Adityapur