गम्हरिया: थाना क्षेत्र के शंकरपुर में वन भूमि पर निर्बाध रूप से अतिक्रमण जारी है. बता दें कि किरीब 2 सौ एकड़ वन भूमि को यहां माफ़ियायों ने बेच डाला है इसपर न तो वन विभाग गंभीर है न स्थानीय अंचल और पुलिस.
भू- माफ़ियायों के हौंसले यहां इस कदर हावी हैं कि वे पुलिस के हस्तक्षेप को भी दरकिनार कर धड़ल्ले से यहां दिन के उजाले में काम करवा रहे हैं. इसका जीता- जागता उदाहरण सोमवार को देखा गया. जहां अवैध निर्माण कार्य की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काम बंद करा दिया, मगर चंद घंटों बाद ही मजदूर फिर से निर्माण कार्य में जुट गए. निर्माण कार्य किसका हो रहा है ये बताने सामने कोई नहीं आया. खबर है कि एक महिला नेत्री है जो वन विभाग की जमीन को रैयती बताकर तीन से चार लाख रुपए में बेच रही है. अंदरखाने की मानें तो वन विभाग के अधिकारियों और सफेदपोश के सह पर महिला नेत्री यहां वन भूमि को बेच रही है. हालांकि शंकरपुर में कई भू- माफ़ियाओं ने हाथ आजमाया और करोड़ों के वारे- न्यारे किए. फिलहाल महिला भू- माफिया यहां सक्रिय है. समय रहते यदि यहां भू- माफ़ियायों पर नकेल नहीं कसा गया तो शंकरपुर मौजा से वन विभाग का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.
Video