गम्हरिया: शनिदेव भक्त मंडली एक बार फिर असाध्य रोग से पीड़ित परिवार की मदद को आगे आई है. इस बार मंडली 8 महीने से स्तन कैंसर से जूझ रही गम्हरिया बोलायडीह (जगन्नाथपुर) रोड नंबर 11 शिव मंदिर के पास भाड़े पर रहने वाली प्रीति कुंडु के इलाज के लिए आर्थिक मदद की.
उसके ईलाज में पुस्तैनी जमीन समेत सारे जमा पूंजी खर्च हो गए हैं. प्रेम कुमार शर्मा ने मंडली के सामने सहयोग की गुहार लगाई. इसे गंभीरता से ले मंडली सदस्यों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर प्रीति कुंडु को 62 हजार रुपए का चेक सौंपा. इसमें मंडली संरक्षक देवब्रत घोष, उपाध्यक्ष पंकज कुमार रामा, सचिव उज्ज्वल घोष, मंटू सिंह मोदक, विनय चन्द्र दास, धृमान मंडल, रतन सिंह मुंडा, विश्वजीत नंदी, महेश्वर नंदी, गौरंगो धर, सुमन डे, प्रेम कुमार शर्मा, सौरव कुंडू आदि शामिल हुए.
Reporter for Industrial Area Adityapur