गम्हरिया: बुधवार को देशभर में रामनवमी की धूम रही. शहर से लेकर गांव तक चैती नवरात्र और राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मंदिरों में प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान, और मां दुर्गा के नौवे स्वरूप की आराधना की गई.
आदित्यपुर नगर निगम के सतबहनी के श्री श्री महावीर अखाड़ा नवयुवक समिति द्वारा भी बड़े धूम धाम से भगवान श्री राम के साथ साथ रामदूत हनुमान की पूजा की गई. इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने महावीर ध्वज पूजन भी किया. साथ ही हवन कर पूरे देश के साथ- साथ अपने क्षेत्र में सुख- शांति और समृद्धि की कामना की.
वही मौके पर अखाड़ा के संरक्षक भगवान सिंह के बताया कि 1983 से लगातार पूजा होता आ रहा है. हर साल बहुत ही धूम- धाम के साथ पूजा किया जाता है. जहा लोग बड़े ही श्रद्धा के साथ पूजा में जुड़कर भगवान श्री राम को पूजते हैं. वही इस मौके पर अखाड़ा में खिलाड़ियों द्वारा कई खेल का प्रदर्शन किया गया. साथ ही कल जुलूस निकलेगा. मौके पर युवा अध्यक्ष चंदन सिंह, अमित सिंह, अनिल सिंह, कमलकांत मालिक, सुभम वर्मा एवं अखाड़ा समिति के सदस्य मौजूद रहे.
देखें video