गम्हरिया: सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के पिंड्राबेड़ा के ग्रामीणों ने सीओ मनोज कुमार से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने पिंड्राबेड़ा मौजा के खाता नंबर 71, प्लाट नंबर 772 कुल 80 डिसमिल सरकारी जमीन को विश्वनाथ सोंथालिया के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि विश्वनाथ सोंथालिया द्वारा उक्त सरकारी जमीन कब्जा कर कंपनी बनाया जा रहा है. विरोध करने पर पैसे और पंहुच के बल पर गायब करवा देने की धमकी दी जा रही है. इससे ग्रामीण भयभीत हैं. वहीं राजद नेता अर्जुन प्रसाद यादव ने एडीसी और एसडीओ से गम्हरिया सीओ मनोज कुमार पर सोंथालिया को संरक्षण देने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है, जबकि सीओ मनोज कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि जांच में सरकारी जमीन की पुष्टि होने पर बुलडोजर चलवाकर तोड़ दिया जाएगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur