गम्हरिया: सांपड़ा- गम्हरिया रोड पर बड़े- बड़े गड्ढे से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. इस रास्ते पर बने गड्ढों में गिरकर कई बाइक सवार घायल हो गए हैं. इसको लेकर समाजसेवी रीता मंडल ने बताया कि रोड की मरम्मत नहीं होने से कई जगह बड़े- बड़े गड्ढे होने से दुर्घटनाओं का तांता लगा हुआ है.
बताया गया कि गौरी पुल के बनने से इस रोड पर बेतहाशा छोटी- बड़ी वाहनों का आवागमन जारी है. रांची से लेकर चौका, चांडिल क्षेत्र के लोगों का आवागमन इसी रोड से होता है. जिससे रोड की स्थिति जर्जर हो गई है. मंडल ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है. इस पर विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर- कांड्रा रोड के सिनेमा हॉल के पास भी बड़े- बड़े गड्ढे के कारण चलना दूभर हो गया है. रीता मंडल ने पथ निर्माण विभाग से रोड मरम्मति की मांग की है.