गम्हरिया (Charanjeet Singh)
चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत एंटी टॉउट टीम ने आदित्यपुर आरपीएफ को साथ लेकर गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास ओम नेट कैफे में छापेमारी कर 30 ई-टिकट बरामद किये. पर्सनल आईडी पर ई-टिकट बुक करने के आरोपी कैफे संचालक दीपक मालाकार को टीम ने गिरफ्तार किया है. छापेमारी आरपीएफ इंस्पेक्टर एके पांडेय व चक्रधरपुर मंडल एंटी टाउटिंग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की थी.
इस दौरान कैफे से पर्सनल आईडी पर ई-टिकट बुक करने का संसाधन लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल जब्त हुआ है. बरामद टिकट का मूल्य करीब 23 हजार रुपये है. इनमें एक ई टिकट दो दिन बाद का है, जबकि अन्य ई-टिकट का इस्तेमाल लोग कर चुके हैं. मामले में आदित्यपुर पोस्ट में रेलवे एक्ट के तहत टिकट कालाबाजारी का केस दीपक मालाकार के खिलाफ दर्ज किया गया. पूछताछ के बाद उसे आरपीएफ ने जेल भेज दिया. शुक्रवार को भी आदित्यपुर आरपीएफ व टाटानगर क्राइम ब्रांच ने आशियाना ट्रेड सेंटर से ई टिकट बरामद करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. छापामारी दल में स्पेशल टीम के एएसआई डीके सिंह भी शामिल थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन