गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मार्ग पर रविवार को रापचा मोड़ के समीप कांड्रा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार सवार ने सड़क पर जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी.
जिसमें बाइक सवार घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार कार चालक कांड्रा से रपचा होते हुए गम्हरिया के तरफ जा रहा था. वही बाइक सवार भी उसी दिशा तरफ जा रहा था जैसे ही बाइक सवार रपचा मोड़ के समीप पंहुचा, कि पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और भागते बना.
हालांकि टक्कर मारकर भागने के क्रम में पर कार का नंबर का हिस्सा आगे से उखड़ कर बीच सड़क पर ही गिर गया. मामले की जानकारी मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बाइक चालक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल गम्हरिया थाना पुलिस कार के नंबर प्लेट के आधार पर चालक की पहचान करने में जुट गई है.