गम्हरिया: सरकारी जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण करने वाले भूमाफिया चुलबुल पांडे के अवैध निर्माण को मंगलवार को अंचल प्रशासन ने जमींदोज कर दिया. मंगलवार सुबह अंचल के बुलडोजर ने कार्रवाई शुरू की और पूरे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. अंचल प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि प्रखंड के अन्य सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर आगे अंचल कार्यालय का क्या रुख रहता है. आपको बता दें कि गम्हरिया अंचल के कई हिस्सों में सरकारी जमीन का भूमाफिया बंदरबांट कर रहे हैं. जिनकी पहुंच ऊपर तक है वे ऊपर तक निर्माण कार्य कराकर लाखों- करोड़ों के वारे- न्यारे कर रहे हैं. जिनकी सांठगांठ नहीं बैठती उन्हें जमींदोज कर दिया जाता है.
मंगलवार को हुआ कार्रवाई उसी का उदाहरण है. क्योंकि मामला तब प्रकाश में आया जब निर्माण कार्य अंतिम चरण में था, तबतक अंचल प्रशासन मौन क्यों था, यह बड़ा सवाल है. जैसे ही मामला मीडिया के जरिये सुर्खियों में आया तब भेद खुलता देख अंचल प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. फिलहाल इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में खलबली मच गई है. सभी की निगाहें अब मंगलम सिटी के पिछले हिस्से में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर टिकी है. जिसे भूमाफिया रितेश भालोटिया द्वारा धड़ल्ले से कब्जा किया जा रहा है. आंकड़े बताते हैं कि गम्हरिया अंचल के अधीन करीब 20 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन भूमाफियाओं ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कब्जा कर रखा है. जो अंचल प्रशासन की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा करती है.