गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा पंचायत के तिलोपदा टोला में लगा एकमात्र चापाकल पिछले एक साल से खराब पड़ा हुआ है. जिसके कारण गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए 2 किलोमीटर पैदल चलकर दूसरे गांव जाना पड़ता है. इतनी लंबी दूरी तय करने के बाद ही उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पाता है. खराब पड़े चापाकल की मरम्मत के लिए ग्राम वासियों ने कई बार फरियाद की, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. इसके बाद गांव की आक्रोशित महिलाओं ने गुरुवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया तथा अति शीघ्र खराब पड़े चापाकल की मरम्मत की मांग की है. ग्राम वासियों के हस्ताक्षर से इस संबंध में एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया को दिया गया है. प्रदर्शन करने वालों में सरिता महतो, पुष्पा लोहार, गणेश लोहार, देवचरण महाली, दशरथ लोहार, मनोरंजन महतो, मंगल लोहार, विनोद लोहार, मधु आदि शामिल थे.

