गम्हरिया: आगामी रामनवमी पूजा को लेकर श्री श्री महावीर अखड़ा नवयुवक समिति की ओर से सतबहिनी जमालपुर के शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक श्री भगवान सिंह ने की. जिसमें मुख्य रूप से आगामी रामनवमी पूजा को लेकर विचार- विमर्श किया गया.

साथ ही पुराने कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें अध्यक्ष की जिम्मेवारी कृष्ण सिंह, उपाध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद, सचिव अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष मानिक चंद्र दास, कृष्ण यादव को एवं युवा अध्यक्ष की जिम्मेवारी चंदन सिंह को एवं मीडिया प्रभारी मधुसूदन को मनोनीत किया गया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा का आयोजन भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया, जिसमें विशाल जुलूस के साथ झांकी एवं छऊ नृत्य की झलकियां प्रस्तुत होगी. साथ ही बाहर से आए खिलाड़ी अपने हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन भी करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से ब्रजेशपति त्रिपाठी, अमीर सिंह, रामबचन प्रसाद, नकुलचंद्र दास, पंकज सिंह, अनिल प्रसाद, अनुज सिंह, अशोक सिंह, रामा यादव सहित अन्य मौजूद रहे.
