गम्हरिया: अंचल के राजगांव में एक बार फिर से भूमाफिया सक्रिय हो गए हैं. जहां रोक के बावजूद राजगांव मौजा के हल्का नंबर 3, खाता नंबर 29, प्लाट नंबर 834 में स्थित निजी तालाब को भूमाफिया ने फ्लाइऐश से डंप कर गम्हरिया सीओ को चुनौती दे डाली है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदूषण के मार से उन्हें दो चार होना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में फ्लाइऐश डंप करने से आसपास के कृषि योग्य भूमि बंजर हो गई है. साथ ही सामाजिक कार्य से लेकर कृषि कार्य समेत ग्रामीणों को नहाने- धोने व मवेशियों को पानी पिलाने का एकमात्र तालाब का अस्तित्व मिट गया है. बता दें कि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो ने बीते फरवरी माह में तालाब में डंपिंग करने का विरोध करते हुए गम्हरिया सीओ से कार्रवाई की मांग की थी. इसके आलोक में सीओ मनोज कुमार ने कार्रवाई करते हुए तालाब की डंपिंग पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद डंपिंग करने पर सख्ती दिखाते हुए जबरन डंपिंग पर रोक लगाई थी.
लेकिन कुछ महीने बीतने का बाद भूमाफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं. इन्हें प्रशासन का डर नहीं है. बताया जाता है कि उक्त तालाब एसटी की है और नियम के विरुद्ध अंचल कार्यालय की मिलीभगत इसे तीन बार में भालोटिया के नाम पर म्यूटेशन कर दिया गया है. वहीं गम्हरिया अंचल के सीआई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. सोमवार को जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.