गम्हरिया: बंग भाषा समन्वय समिति की ओर से कविगुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर की 164वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई. इसमे मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष मंच के अध्यक्ष पीके नंदी, समिति के अध्यक्ष राजू चौधरी, सुधांशु सरकार, सबिता बक्शी, नारायण जोआरदार, रुपेश गोराई, चिन्मय पात्रो, डा अंकुर पाल, सपन सांतरा, अमित चौधरी, अमृता मल्लिक, ममता बर्मन, रीता सरकार, तडित सरकार, मनोजीत मल्लिक, आदित्य बेज ने दीप प्रज्ज्वलित कर व गुरुदेव की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.


उन्होंने कहा आध्यात्मिक, शिक्षा दर्शन, साहित्य, कला और संगीत में गुरुदेव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. अध्यक्ष राजू चौधरी ने कविगुरु की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होनें कहा समिति का उद्देश्य गम्हरिया क्षेत्र के बंग भाषा भाषियों को एकसुत्र में पिरोना है. इसके माध्यम से बांग्ला भाषा, संस्कृति एवं साहित्य को जीवित रखने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने इसमें दर्शकों से सहयोग की अपील की. इस दौरान संभव इंस्टिट्यूट आफ फाइन एंड परफॉर्मिंग आर्टस के कलाकारों ने एक से बढकर एक कविगुरु रचित संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया. देर रात तक चले कार्यक्रम में दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया.
