गम्हरिया : शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड सभागार में सेवानिवृत्त सीडीपीओ स्मृति साधना चौधरी को सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं सहयोग प्रखंड एवं अंचल के कर्मियों के अलावा गम्हरिया अंचल अधिकारी के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई. इस दौरान सेवानिवृत्त सीडीपीओ साधना चौधरी सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में परिस्थितियां कठिन रहती है क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी रहती है. लेकिन हम उसका रोना रोएंगे तो काम कैसे करेंगे.
इसे भी पढ़े
कम इंफ्रास्ट्रक्चर में भी कोशिश होती है कि अच्छा काम करें और हमारा जो मुख्य कार्य है छोटे बच्चों से लेकर 6 साल तक के बच्चों को, गर्भवती महिलाओं को और धात्री महिलाओं को कुपोषण मुक्त रखें और मातृ मृत्यु दर शिशु मृत्यु दर में कमी लाएं. हमारा फोकस इसी में रहा है और हम इसको बखूबी करने में सफल रहे है.
Subscribe our YouTube channel
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात भी वे इन कार्यों को करती रहेंगी क्योंकि वह उनके खून में बस चुका है. उनका आईसीडीएस के प्रति काफी लगाव है. सभी को संदेश दिया कि सरकारी नौकरी में रहते हुए भी उन्हें सामाजिक दायित्व निभाने का मौका मिला है जिससे कभी हाथ से जाने ना दें.