गम्हरिया (Bipin Varshney)
प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रम्हाकुमारीज के गम्हरिया शाखा की ओर से 2 से 17 अगस्त तक रक्षाबंधन पर्व उत्सव मनाया जा रहा है. सोमवार को ब्रह्माकुमारीज केंद्र में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसमें मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारीज के कोल्हान प्रमंडल प्रमुख बीके अंजू बहन मौजूद थीं. इसकी शुरुआत गम्हरिया ब्रह्मा कुमारीज केंद्र की प्रमुख पूनम बहन ने बीके अंजू बहन की कलाई में राखी बांधकर की. इसके बाद अंजू बहन ने ब्रह्माकुमारीज दादी जी के वचनों को सुनाया और योग ध्यान के बाद अध्यात्मिक ज्ञान ले रहे केंद्र में उपस्थित सभी भाई बहनों के कलाई पर राखी बांधकर आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भारत वर्ष के इतिहास में अनोखा महत्व रखता है. रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार ही नहीं बल्कि विजय के लिए आशीर्वाद देने का भी त्योहार भी है. भोग ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.