गम्हरिया: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक पर श्रावण मास के उपलक्ष में छह दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंगम आध्यात्मिक दर्शन मेला का गुरुवार से शुरू हुआ. उद्घाटन सरायकेला के एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा इस प्रकार के आध्यात्मिक कार्यक्रम की प्रशंशा कर कहा कि विश्व शांति के लिए संस्था बहुत ही अच्छा कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में यह प्रथम कार्यक्रम है जहां एक ही छत के नीचे लोगों को देश के सभी बारह तीर्थस्थलों के दर्शन का लाभ मिलेगा. विश्वविद्यालय की गम्हरिया शाखा की संचालिका पूनम बहन ने बताया कि मेला 26 जुलाई तक चलेगा. मेले में शिव भक्तों को सोमनाथ, महाकालेश्वर, बैद्यनाथधाम, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, विश्वनाथ, मल्लिकार्जुन, ओमकारेश्वर, रामेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर तथा केदारनाथ आदि तीर्थस्थलों के ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा. पहले दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें संस्था की कोल्हान अध्यक्ष अंजू दीदी, जमशेदपुर मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष रेखा सेकसरिया, जमशेदपुर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय, विकास अग्रवाल, रीतू अग्रवाल, सविता चौधरी, कृष्णा सिंह, इंटक नेता शैलेश पांडेय, पंसस अमरेश कुमार ईश्वर, समाजसेवी विनोद सिंह आदि शामिल हुए.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन