गम्हरिया: (Rasbihari Mandal) गम्हरिया जगन्नाथपुर के पंचायत प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में पावर लिफ्टिंग में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले दो होनहार युवाओं अभिषेक प्रतीक एवं कुणाल घोष को गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान स्थित राणा पावर हाउस एकेडमी में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाजसेवी अमरनाथ चौबे, जगन्नाथपुर की मुखिया सिमरन सामड़, उप मुखिया रिंटू देवी, वार्ड पार्षद ( 8 ) रानी देवी, अमरेंद्र कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर श्याम सिंह राणा, बबलू कुमार, मोहन सामड़, एसएन बाबू मिश्रा, राजेश गुप्ता, चंदन कुमार घोष , सीमा घोष , अमरेंद्र कुमार सिंह, निशा सिंह , अमित सिंह समेत काफी संख्या में स्थानीय युवा एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.
गौरतलब है कि विगत 20 से 22 जून तक कानपुर में इंडियन पावर लिफ्टिंग फ़ेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतिस्पर्धा के 59 किलो ग्राम भार के सीनियर व जूनियर कैटेगरी में अभिषेक प्रतीक को दो स्वर्ण पदक प्राप्त हुएं हैं. वहीं कुणाल को 59 किलो ग्राम भार के फुल पावर लिफ्टिंग के सब जूनियर कैटेगरी में स्ट्रांग मैन का खिताब प्राप्त हुआ है. साथ ही एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक भी प्राप्त हुए.
कार्यक्रम में सर्व प्रथम अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात अभिषेक एवं कुणाल को समाजसेवी अमरनाथ चौबे, मुखिया सिमरन सामड़, उप मुखिया रिंटू देवी, वार्ड सदस्य रानी देवी, बबलू कुमार एवं कोच श्याम सिंह राणा द्वारा बारी- बारी से सम्मानित किया गया.
अपने संबोधन में कोच श्याम सिंह राणा ने कहा कि पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में आपार संभावनाएं है. मैं अबतक तीस युवाओं को इसी पावर लिफ्टिंग के बदौलत नौकरी दिला चुका हूं. मैं स्वयं तीन- तीन नौकरियां इसी पावर लिफ्टिंग के बदौलत हासिल किया हूं. श्री राणा वर्तमान में रेलवे में सेवारत है. उन्होंने कहा कि आज युवाओं को सही राह चुनकर अपना कैरियर बनाना चाहिए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिषेक प्रतीक के पिता अमरेंद्र कुमार सिंह की आंखे भर आई. ये खुशी के आंसू थे. श्री सिंह अपने बेटे के इस उपलब्धि से इतने खुश थे कि उनकी आंखें नम हो गई तथा गला भर आया. यह क्षण देख लोग भावुक हुए. सचमुच बेटे (अभिषेक) को पिता (अमरेंद्र सिंह) का साथ व हौसला मिला तो सुखद क्षण ने दोनों को गौरवान्वित किया.
उसी प्रकार कुणाल के माता- पिता भी अपने बेटे के उपलब्धियों से काफी खुश नजर आए. मंच का संचालन दीपक कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि आज सरायकेला- खरसावां समेत पूर्वी सिंहभूम जिले में युवा तेजी से नशे के गिरफ्त में पड़ भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे वक्त में अभिभावकों एवं युवाओं दोनों को संकल्प के साथ श्याम सिंह राणा जैसे अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर के संसर्ग में आकर भविष्य संवारना चाहिए. यही वक्त की मांग है. अमरनाथ चौबे ने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को वो हमेशा सहयोग प्रदान करेंगे. आज युवाओं को अपनी ऊर्जा को सही जगह पर खर्च करने एवं भविष्य बनाने के लिए खर्च करना चाहिए.