गम्हारिया : सरायकेला खरसावां जिले के गम्हारिया स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में बुधवार को वार्षिक खेल महोत्सव “स्फूर्ति” 2024 के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला जिला परिषद शंभू मंडल मौजूद रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मार्शल आर्ट के चीफ इंस्ट्रक्टर अमित मोदक मौजूद रहे. इस दौरान खोखो, बैडमिंटन, रिले रेस, क्रिकेट, कबड्डी, आदि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया.
विज्ञापन
इस प्रतियोगिता में संस्थान के 400 छात्राओं ने भाग लिया था. मौके पर प्राचार्य डॉ संजीव कुमार, ने छात्राओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया. मौके पर संस्थान के राजेश प्रसाद, कुमार मनोज, सुबोध कुमार, बिहारी गोंड, विष्णु शंकर सिंह, शिवसागर कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
विज्ञापन