सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना पुलिस ने छिनतई गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम अघन नायक, राजेश सरदार और मोटा उरांव बताया जाता है. जानकारी देते हुए गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी ने बताया, कि बोलाईडीह इलाके में इनके द्वारा चाकू के बल पर राहजनी और लुटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसकी सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी. शनिवार को भी इनके द्वारा चाकू के बल पर छिनतई करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को धर दबोचा और क्षेत्र में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु बने विशेष टीम को सूचित किया. जहां टीम ने मौके पर पहुंच तीनों को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया, कि तीनों हिस्ट्रीशीटर अपराधकर्मी है और पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.
Exploring world