गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जप्त किए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि सरायकेला के सिंधुकोपा घाट से बालू लदे दो ट्रैक्टर गम्हरिया क्षेत्र में परिवहन करने की सूचना मिली थी.
जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टरों को सामरम के समीप रोका गया. पुलिस की दबिश देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले. जिसे जप्त कर थाना लाया गया और इसकी जानकारी संबंधित विभाग को दे दी गई है.
उन्होंने बताया कि सारायकेला के सिंधुकोपा घाट से बालू खनन कर ट्रैक्टर चालक उनके क्षेत्र से होकर राजनगर की ओर जा रहे थे. दोनों ट्रैक्टर राजनगर के हैं. ट्रैक्टर मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है.
इधर पुलिस की कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि लंबे समय बाद सिंधुकोपा घाट पर पुलिस ने दबिश दी है. सूत्रों की माने तो सिंधुकोपा, सामरम, नुआगढ़, ईटागढ़ आदि घाटों पर बालू माफिया धड़ल्ले से बालू उठाव करते हैं. जिसपर कभी पुलिस का ध्यान नहीं गया. सुषमा कुमारी के प्रभार ग्रहण करने के बाद इसे बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.