गम्हरिया: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. वहीं कल देशभर के मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसको लेकर राज्य की सरकारों ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही पुलिस- प्रशासन भी मुश्तैद है.
इसी कड़ी में रविवार को उपायुक्त के निर्देश पर गम्हरिया थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई, थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे. बैठक में सभी पदाधिकारियों ने कल होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों को शांति और सौहाद्र पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर दिशा- निर्देश जारी किए.
इस दौरान थाना परिसर में पौधरोपण भी किया गया. बता दें कि थाना प्रभारी की कमान संभालने के बाद से आलोक कुमार दुबे थाना परिसर की साफ- सफाई और थाना को खूबसूरत लुक देने की कवायद में जुटे हैं. उनके द्वारा यहां एक खूबसूरत पार्क बनाया गया है जिसमें एक से बढ़कर एक खूबसूरत फूल- पत्तियां लगाए गए हैं जो थाना पहुंचने वालों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. लोग थानेदार की जमकर सराहना करते देखे जा रहे हैं.