गम्हरिया/ Bipin Varshney दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को गम्हरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने की. जहां उन्होंने शारदीय नवरात्र पर आयोजित होने वाले दुर्गोत्सव को शांतिपूर्वक व भाईचारे के वातावरण में मनाने का आग्रह किया. साथ ही लाइसेंसी दुर्गा पूजा कमेटियों को लाइसेंस में वर्णित सभी शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सभी पूजा पंडालों के सामने आयोजन समिति से साफ- सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का भी निर्देश दिया.
इसके अलावा पूजा कमेटियों को प्रतिमा विसर्जन सूर्यास्त के पूर्व करने की कोशिश करने को भी कहा गया, ताकि विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना होने पाए. शांति समिति की बैठक में कहा गया कि पूजा आयोजन समिति पूजा पंडालों के आसपास अपना स्वयंसेवक तैनात करेंगे और कमेटी और पुलिस- प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले दिशा- निर्देशों का अनुपालन करेंगे. मौके पर उपस्थित पूजा आयोजन समिति और शांति समिति के सदस्यों से अफवाहों से बचने और इसपर ध्यान नहीं देने की अपील की गई. किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी मिलने पर उसे तत्काल पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों तक तुरन्त पहुंचाने को कहा गया. बैठक में उपस्थित पूजा आयोजन समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा के अवसर पर बिजली, ट्रैफिक , अग्निशमन एवं विसर्जन के लिए तालाब की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.
थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने कहा विधि- व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए महिला- पुरुष बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा रफ ड्राइविंग व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा. पंडाल और मेले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने, पर्याप्त मात्रा में वोलेंटियर्स रखने और प्लास्टिक मुक्त पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. थानेदार ने रात दस बजे के बाद साउंड बॉक्स नहीं चलाने, स्लो वॉल्यूम में भक्ति गीत बजाने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से बीस सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई, पूजा कमेटी के सदस्यों में फूलकान्त झा, अमृत महतो, राजू रजक, संजय सिंह, संतोष तिवारी, श्याम सुंदर मालाकार, विनोद महतो आदि शामिल हुए.