गम्हरिया : लम्बित मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल का समर्थन झारखंड पीडीएस दुकानदार संघ ने भी किया है. इसी क्रम में हड़ताल के पहले दिन सोमवार को गम्हरिया के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद रखा. इस दौरान पीडीएस दुकानदारों ने कोल्हान संयोजक फूलकांत झा के नेतृत्व में गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शांतिपूर्ण धरना दिया.
इस मौके पर फूलकांत झा ने कहा कि विगत कई वर्षों से सरकार के समक्ष जविप्र के दुकानदारों की समस्याओं को रखते हुए इसके समाधान के पहल करने की मांग की जा रही है पर सरकार द्वारा अबतक कोई निर्णय नही लिया गया. अंत मे दुकानदार हड़ताल पर जाने को विवश हुए. उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगें पूरा नहीं होती है तबतक राज्य के सभी दुकानदार हड़ताल पर डटे रहेंगे. आवश्यकता पड़ी तो दुकानदारों द्वारा आंदोलन भी किया जाएगा. इस दौरान कार्डधारियों को होने वाली परेशानियों की जिम्मेवारी सरकार की होगी.
कार्यक्रम को अधीर मंडल, राधेश्याम सोनार, पुष्पा सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया. इस मौके पर सुशील कुमार, मनबोध शर्मा, शीतल प्रसाद, अजीत कुमार, प्रदीप मंडल, बद्री नारायण प्रसाद, अवधेश कुमार गुप्ता, जितेंद्र गोराई, विद्यासागर पासवान, जितेंद्र दास अशोक गुप्ता, हरिभजन सिंह, विनोद राम समेत प्रगति स्वंय सहायता समूह, गृह लक्ष्मी महिला समिति, युवा महिला समिति, आदिवासी महिला समिति के सदस्य भी उपस्थित थे.