गम्हरिया: उपायुक्त कार्यालय के निर्देश पर गुरुवार को जन वितरण डीलर प्रदीप ठाकुर के दुकान का भौतिक जांच किया गया. कई खामियां पाई गई है. जांच के क्रम में अनाज का स्टॉक कम पाया गया. बताया गया कि अक्टूबर, नवंबर और सितंबर समेत ग्रीन कार्ड मिलाकर लगभग 200 क्विंटल स्टाक रहना चाहिए था, मगर गेंहू- चावल मिलाकर 12.5 क्विंटल पाया गया.
विदित हो कि डीलर प्रदीप ठाकुर पर गरीबों के अनाज की कालाबाजारी करने का आरोप हरिदत्त तिवारी ने लगाते हुए जांच की मांग की थी. शिकायतकर्ता हरिदत्त तिवारी ने सत्यापन में की गई जांच पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद अधोहस्ताक्षरी स्तर से भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया था. आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि इसपर क्या कार्रवाई होती है. इसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी जेके मिश्रा के साथ एमओ सुनील कुमार चौधरी, शिकायतकर्ता हरिदत्त तिवारी व कुछ अन्य उपभोक्ता शामिल थे.