गम्हरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे चरण तहत सरायकेला अनुमंडल में चुनाव होने हैं. इस निमित्त सोमवार को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया.
विज्ञापन
प्रखंड के 21 पंचायत से मुखिया पद के लिए 97 तथा वार्ड सदस्य के लिए 56 प्रतयाशियों को चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया. मालूम हो कि मुखिया पद के लिए कुल 104 लोगों ने नामांकन किया था. इसमें नामांकन प्रपत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद 97 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं 269 वार्ड में 157 सदस्य निर्विरोध चुने गए. 56 वार्ड सदस्य का पद रिक्त पड़ा हुआ है. वार्ड सदस्य के लिए 56 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया. इस दौरान बीडीओ मारुति मिंज ने निर्विरोध चुने गए वार्ड सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया.
विज्ञापन